होम / Himachal News: दो नेताओं के सियासी संघर्ष पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- मैंने इनके पिता और दादाओं के वक्त किया काम…इनका समय बलवान है…

Himachal News: दो नेताओं के सियासी संघर्ष पर कृषि मंत्री का बयान, कहा- मैंने इनके पिता और दादाओं के वक्त किया काम…इनका समय बलवान है…

• LAST UPDATED : August 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल में सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा का पोस्ट और उस पर धर्मशाला विधायक सुधीर शर्मा का कॉमेंट. ये दोनों मंत्री कांग्रेस के हैं और मंत्री पद के दावेदार हैं. इनकी बातों का संदर्भ तलाशा जाने लगा है. इसी बीच इस मुद्दे पर कांगड़ा के कृषि मंत्री चंद्र कुमार का बयान सामने आया है. चंद्र कुमार ने कहा है कि उनका सफर राजनीति में 30 साल से ज्यादा का रहा है. चंद्र कुमार ने कहा है कि उन्होंने उनके पिता और दादा के साथ काम किया है. उन्होंने कहा कि ”वक्त बहुत बलवान है नहीं बलवान इंसान, भीलां लूटी गोपियां, वहीं अर्जुन वहीं बांण” चंद्र कुमार ने कहा कि वक्त बहुत बलवान होता है, इतना बलवान कोई नहीं होता. तानाशाह डिक्टेटर देश में आए पर सभी वक्त के साथ चले गए. अर्जुन को लोग वीर कहते थे, धनुष का धनी भी उसे कहा जाता था. लेकिन जब गोपियों को सामने सामने उठा के ले गए तो अर्जुन उस वक्त कुछ नहीं कर पाया उसका धनुष भी वहीं था, बांण भी वहीं था. फिर उन्होंने कहा है कि कोई नहीं जानता था कि सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल के सीएम बनेंगे. उनके समय ने उन्हें सीएम बनाया है.

आपको बता दें कृषि मंत्री ने अपने लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी मुहर लगाई है. उन्होंने कहा है कि अगर पार्टी हाईकमान चाहेगा तो वो चुनाव जरूर लड़ेंगे. चंद्र कुमार ने खास बातचीत में ये भी कहा है कि पशुधन का प्रदेशभर में काफी नुकसान हो रहा है. इस नुकसान को बचाने के लिए प्रदेश सरकार किसी कंपनी से भी टाई अप कर रही है एक ऐसी चिप का निर्माण किया जा रहा है जो पशु के अंदर लगा दी जाएगी. और उसके बाद उस पशु को उसके मालिक के सपूर्त कर दिया जाएगा. आपको बता दें. वहीं BJP सचिव जय सिंह ने मंत्री चंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि, कृषि मंत्री ने पद और शक्ति का दुरुपयोग किया है. जय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि चौधरी चंद्र कुमार ने पूर्व में सांसद रहते हुए अपने पद और शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए पिछड़े जिला चंबा के लिए आया लाडा का पैसा चंबा के बजाए अपने विधानसभा क्षेत्र जवाली में खर्च कर दिया. उन्होंने कहा कि लाडा के अलावा NHPC का कुछ पैसा भी जवाली में हुए विकास कार्यों पर खर्च किया. BJP सचिव जय सिंह ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. जय सिंह की ओर से मामले की शिकायत पुलिस थाना में की गई है शिकायत मिलने के बाद अब पुलिस की ओर से मामले की जांच की जाएगी.

आपको बता दें हिमाचल में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हो गई है.कांग्रेस पार्टी में राजेंद्र राणा की पोस्ट से गर्माई सियासत अब ठंडी होने का नाम नहीं ले रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कृषि मंत्री चंद्र कुमार खुलकर सीएम सुखविंदर सिंह के पक्ष में उतरे हैं. उन्होंने कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की पोस्ट तथा उस पर सुधीर शर्मा के कमैंट पर कहा कि यह अनुशासनहीनता का मामला है तथा पार्टी हाईकमान को इसका संज्ञान लेना चाहिए। इससे अधिक वह इस पर कुछ नहीं बोल सकते. -संवाददाता श्वेता नेगी

 

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox