India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की नींव वर्चुअल माध्यम से रखी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन का 20.74 करोड़ रुपये से पुनर्विकास होगा। देश के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंंत्री ने बटन दबाते ही ऑनलाइन शिलान्यास किया। हिमाचल प्रदेश का यह एकमात्र रेलवे स्टेशन है, जो इस योजना में शामिल हुआ है।
अप्रैल 2024 तक स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से चकाचक मिलेगा। यहां बेहतर भवन, पार्किंग, ग्रीन स्टेशन, दिव्यांगजनों के लिए अनुकूल सुविधाएं, पर्याप्त लाइटिंग जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। आधुनिक वेटिंग रूम, बेहतरीन शौचालय, सीढ़ियां, रैंप और लिफ्ट आदि का प्रावधान, रूफ प्लाजा के रूप में काम करने वाला 12 मीटर चौड़ा एफओबी बनाया जाएगा।
चित्रलेख, आधुनिक दूरसंचार कोच जैसी यात्री सुविधाएं, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक सूचना, प्रणाली, संकेत, डिजिटल घड़ियां इसमें शामिल रहेंगी। क्षेत्र के ऐतिहासिक अतीत, जसवां रियासत, अंब-अंदौरा किला और एलिवेशन की झलक यहां पर दिखेगी। अंबाला मंडल ने स्टेशन के पुनर्विकास की योजना तैयार की है।
ये भी पढ़े- 30 किलोमीटर से कम की दूरी पर मिलेगा कर्मियों को यात्रा भत्ता, नोटिस जारी