होम / Himachal News: डैम खोलते ही इलाके में मची तबाही, NHPC पर फूटा लोगों का गुस्सा

Himachal News: डैम खोलते ही इलाके में मची तबाही, NHPC पर फूटा लोगों का गुस्सा

• LAST UPDATED : August 1, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर सामने आया है। लोगों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ रहा है। डैम खोलते ही सैंज नदी ने भारी तबाही मचाई है। नदी की चपेट में बस और बाइक आकर बह गई। लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया है। लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई है और उन्हें डर सताने लगा है।

पार्वती नदी ने दिखाया रौद्र रूप

सैंज में बहने बाली पिन पार्वती नदी ने ठीक एक साल बाद फिर से अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बीते रात सैंज घाटी में भारी बारिश होने की वजह से एक तरफ जहां नदी का जलस्तर बढ़ गया है, तो वहीं दूसरी और नदी पर बने बांध का गेट अचानक खोलने से बाजार को जोड़ने बाली सड़क के साथ साथ दूसरे वाहन भी इसकी चपेट में आ गए।

पार्वती जल विद्युत परियोजना के बांध में जमा पानी को छोड़ने से सहज बाजार में अफरा-तफरी मच गई। तो वहीं बाजार के एक हिस्से में नदी ने मेन रोड को ही काट दिया है और अब लोगों के दुकानों में भी घुस आयी है।

लोगों का गुस्सा फुंटा

वहीं बाजार के साथ खड़ी एक निजी बस व मोटरसाइकिल भी नदी की चपेट में आकर बह गई। उधर सैंज-बकशाहल सड़क भी नदी में बहने से आवाजाही बंद है। लेकिन वहीं पिछली बार बाढ़ के बाद सैंज में जो वैली ब्रिज पुल बनाया गया था वो बाजार के लोगों को दूसरी और तक जोड़े हुए हैं, मगर मेन रोड के बह जाने से सैंज बाजार के साथ साथ पूरी घाटी के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। स्थानीय लोगों का गुस्सा पार्वती जल विद्युत परियोजना प्रबंधन पर फूट पड़ा है।

Read more: Himachal News: हिमाचल और हरियाणा पुलिस हुई आमने-सामने, जानें पूरा मामला

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox