India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश को एक सेब राज्य माना जाता हैं। क्योंकि वहां के सेब देशभर में मशहूर होते हैं। बती दें अब अगले महिने से सेब सीजन शुरू होने वाला है, जिसे बागवान अपने बगीचे से सेब तोड़कर बाजार में बेचना शुरू कर देंगे। हालांकि सेब का सीजन जून से लेकर सितंबर महीने के आखिर तक चललेगा। बागवानों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए प्रदेश सरकार ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
दरअसल हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सोलन पहुंचे और वहां उन्होंने कहा कि कि सरकार बागवानों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके बाद उन्होंने यह भी बताया कि बागवानों को सेब का बेहतर दाम मिले इसके लिए सरकार ने तैयारियां कर ली हैं। अंत में उन्होंने यह कहा कि हमने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है और इसमें हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर के साथ राजस्व विभाग को भी जोड़ा गया है।
बता दें बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस बार सेब के सीजन में इसे प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। इसको लेकर सरकार ने एक अधिसूचना जारी की है। जिसमें यह हैं की सेब सिर्फ यूनिवर्सल कार्टन में ही बिकेंगे। क्योंकि ऐसे में बिचौलियों के शोषण से बागवान खुद को बचा सकेंगे। इन सब के बाद बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सेब सीजन से पहले ही सेब मंडियों के काम को पूरा किया जाएगा। जहां परवाणू, सोलन और शिलारू सेब मंडी पहले से हि बनाकर तैयार कर दिये जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश में मौसम बदलने से मची तबाही, जिससे लोंगो को हुआ नुकसान