India News HP (इंडिया न्यूज़), शिमला राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने होनहारों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
शिमला राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में मंगलवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2024 आयोजित किया गया। इस बीच मुख्यमंत्री सुक्खू ने समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने होनहारों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। तो वहीं इस दौरान शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी विशेष अतिथि के रूप में वहां मौजूद थे।
सीएम के हाथों अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान पाकर होनहार बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। तो वहीं सीएम सुक्खू के हाथों पुरस्कृत होकर होनहार बच्चे फूले नहीं समाए। किसी ने मुख्यमंत्री से हाथ मिलाएं तो किसी ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री के हाथों सम्मान पाकर मेधावियों का उत्साह काफी बढ़ गया। सीएम सुक्खू ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के दसवीं और बारहवीं क्लास के 222 टॉपरों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें दसवीं क्लास के 92 और बारहवीं के 90 टॉपर शामिल हैं, जबकि शिमला शहर के दूसरे स्कूलों के 40 टॉपर छात्र भी इस समारोह में सम्मानित किए गए। कार्यक्रम भले ही मंगलवार सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ, लेकिन प्रदेशभर के मेधावी बच्चे राज्य अतिथि गृह पीटरहाॅफ शिमला के दरबार हॉल में सुबह आठ बजे से ही आना शुरू कर दिया।
Also Read: Himachal Weather: हिमाचल में बादल फटने और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सीएम सुक्खू ने किया दौरा