Himachal News: शिमला में लिफ्ट पार्किंग के नजदीक सुबह के समय एक एचआरटीसी (HRTC) बस में आग लग गई। ये बस पुजारली से शिमला यात्रियों को लेकर आ रही थी। बस जैसे ही शिमला ओल्ड बस स्टैंड के पास लिफ्ट में पंहुची तो अचानक बस में आग लग गई। घटना के समय बस में 20 यात्री सवार थे।
घटना के बाद तत्काल रुप से दमकल विभाग की टीम घटना स्थल पहुंची। दमकल विभाग ने आग में तुरंत काबू पाया। इस घटना में राहत की बात रही कि आग केवल बस के इंजन के एक हिस्से में लगी थी। ऐसे में किसी भी यात्री को इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और बड़ा हादसा होने से टल गया।
अग्निशमन के मुख्य कर्मचारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बस सुबह पुजारली स्कूल टाइम पर गई थी जिसके बाद इस बस को पुजारली से ओल्ड बस स्टैंड आना था। बस में करीब 20 लोग सवार थे। लिफ्ट के पास जब सवारियों को उतारने के लिए ड्राइवर ने बस रोकी तो उस समय ड्राइवर ने इंजन में स्पार्क की आवाज सुनी और अचानक बस में धुआं उठा गया। इसके बाद सभी सवारियों को उतारा गया और अग्निशमन विभाग की टीम को सूचित किया गया ।अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी को बुझा दिया गया है। इसमें किसी भी व्यक्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इंजन में आग लगी थी जिसके नुकसान का जायजा बाद में लिया जाएगा।