India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: जल शक्ति विभाग मंडल नूरपुर द्वारा पानी कि जागरूकता को लेकर अभियान 1 मई से 15 मई तक शुरू किया गया हैं। खंड विकास नूरपुर के अंदर आने वाली सभी पंचायतों के स्थानीय लोगों के पेयजल, स्कूलों ,आंगनबाड़ियों तथा जल शक्ति विभाग द्वारा बनाए गए जल भंडारण टैंकों की सफाई के लिए अभियान चलाया गया है। जिसमे पानी की गुणवत्ता की केमिकल और बैक्टीरियोलोजिकल जांच करके लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जा सके इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत ममूह गुरचाल व सदवा , ठेहड में वीआरसी सैंडी ठाकुर और सहायक कैमिस्ट जगदीप राणा के द्वारा पंचायत के आंगनवाड़ी, स्कूल व गांव को टैस्ट किआ गया। इसके साथ ही ममूह गुरचाल में पानी की गुणवत्ता पर एफटीके किट से टैस्टिंग करना सिखाया गया ।
बता दें, जीएस एस एस स्कूल में भी बच्चों को पानी की गुणवत्ता की जांच करना सिखाया गया। मौके पर ममूह गुरचाल पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह, सदवा प्रधान पवन कुमार और जीएस एस एस सदवा स्कूल प्रधानाचार्य भी इसमें शमिल रहे। जिसके बाद सदवा पंचायत प्रधान पवन कुमार ने कहा कि आज पानी की गुणवत्ता जांच टीम यहां पर आई और हमारे आंगनवाड़ी स्कूल तथा स्कूलों में पानी गुणवत्ता की टैस्टिंग की, इसलिए मैं इनका धन्यवाद करता हूं।
ममूह गुरचाल पंचायत प्रधान खुशवंत सिंह ने कहा कि जल शक्ति विभाग की टीम की हमारी पंचायत में आई हुई थी। इन्होंने हमारे यहां आंगनबाड़ी व स्कूल में जाकर पानी की गुणवत्ता की जांच करी। जिसके बाद हमें यह मालूम हो गया कि हमारी पंचायत में स्वच्छ जल है। हालांकि इसके साथ ही इन्होंने हमें पानी की गुणवत्ता जांच करने वाली किट भी दी है। हम जल शक्ति विभाग का धन्यवाद करना चाहेंगे ।
ये भी पढ़ें- Shimla News: इस वीकेंड शिमला में टूरिस्ट की भारी भीड़, बढ़ा 10 हजार तक का आंकड़ा