होम / Himachal News: सीएम सुक्खू पहली बार पहुंचे अपने कॉलेज, पुरानी यादों को किया ताजा

Himachal News: सीएम सुक्खू पहली बार पहुंचे अपने कॉलेज, पुरानी यादों को किया ताजा

• LAST UPDATED : March 25, 2023

Himachal News: हिमाचल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू पहली बार अपने कॉलेज पहुंचे। 1984 को सीएम सुक्खू ने शिमला के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज से अपनी राजनीति की शुरूआत की थी। इसी कॉलेज में वो 17 साल की उर्म में क्लास रिप्रेजेंटेटिव भी रहे है। सीएम सुक्खू अपने कॉलेज के एनुअल डे पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। यहां सीएम का पूरे कॉलेज के द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कॉलेज के 612 स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया।

  • सीएम सुक्खू पहुंचे अपने कॉलेज
  • कॉलेज की पुरानी यादें की ताजा
  • इसी कॉलेज से सीएम ने की थी राजनीति की शुरूआत

हजारों लोगों ने की सीएम पर पुष्प वर्षा

सीएम के पहुंचने के दौरान विद्यार्थी, शिक्षक और कॉलेज के पूरे स्टाफ के हजारों लोगों ने उनके ऊपर पुष्पवर्षा करते हुए उनका स्वागत किया। इस मौके पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सीबी मेहता ने कहा कि यह कॉलेज के लिए बड़े गौरव की बात है कि यहां से पढ़कर निकले स्टूडेंट प्रदेश को संभाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से हजारों छात्र प्रेरणा लेंगे। कॉलेज इस दौरान कॉलेज के प्रबंधन ने सीएम के कॉलेज टाइम के कुछ दोस्तों को भी बुलाया हुआ था।

अपने स्कूल भी जा चुके है सीएम सुक्खू

बता दे कि इससे पहले सीएम सुक्खू अपने स्कूल भी पहुंचे हुए थे। वो प्रदेश के पहले सीएम रहे जो सीएम रहने के दौरान अपने स्कूल में पहुंचे। सीएम ने आपने स्कूल पहुंचकर अपने जीवन की पुरानी यादों को ताजा किया। इस दौरान उनके क्लासमेटस ने उनके जीवन से जुड़े कई किस्से लोगों को बताएं।

ये भी पढ़े- Himachal corona updates: हिमाचल में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण का मामला, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 100 नए मामले

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox