India News ( इंडिया न्यूज ) Himachal News: रामपुर के डकोलढ़ से धोखा धड़ी का एक मामला सामने आया है। यहां एक फाइनेंस कंपनी लोंगों से पैसे लेकर फरार हो गई है। कंपनी के बारे में बताया जा रहा है कि पांच साल से ये कंपनी बाजार में चल रही थी, लेकिन पिछले 9 महीनें से कंपनी के कर्मचारी न तो पैसे लेने के लिए आए और न ही पैसा लौटाने आए। ममाले को लेकर निवेश करने वाले लोगों ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
लोगों का आरोप है कि कंपनी लगभग तीन करोड़ रूपये लेकर फरार हो गई है। बता दें कि डकोलढ़ में पांच साल पहले इस कंपनी को खेला गया था। जिसमें कुछ स्थानीय लोगों को निवेशकों से पैसे जमा करने के लिए रखा गया। एक निवेशक का कंपनी के पास करीब सवा लाख रूपये से ज्यादा की राशी है।
निवेशक नवीन भलुनी और चेवांग दोर्जे ने कंपनी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा रोजाना उनसे पैसा जमा किया जाता था। लेकिन पिछले 9 महीने से उनकी तरफ से कोई भी जवाब नही आ रहा था। इस धोखाधड़ी को लेकर उमादत्त, पूजा, सोनू कुमारी, अनिता, चेवांग दोर्जे, सोनू कुमार, रवि बहादुर, अनिता, रवीना, कमला देवी, सुषमा और चंद्र शेखर ने थाने में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं निवेशकों को अपने पैसों का चिंता सता रहा है। लोगों ने कंपनी प्रबंधन और उनके कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Also Read: Covid 19 JN.1: फ्लू की तरह लगातार हो रहा Covid 19 JN.1…