होम / Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस ने किया हल्ला बोल आंदोलन का ऐलान, सोमवार से शुरू होगा प्रदेशभर में आंदोलन

Himachal News: हिमाचल में कांग्रेस ने किया हल्ला बोल आंदोलन का ऐलान, सोमवार से शुरू होगा प्रदेशभर में आंदोलन

• LAST UPDATED : March 25, 2023

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने राहुल गांधी के समर्थन में प्रदेशभर नें हल्ला बोल आंदोलन करने क ऐलान कर दिया है। पूरे प्रदेश में कांग्रेस सोमवार (27 मार्च) से हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेंगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मानहानि केस में दोषी ठहराया। बीते दिन सचिवालय द्वारा उनकी संसद में सदस्यता भी रद्द कर दिया गया। इसे लेकर देशभर में कांग्रेस के समर्थक आंदोलन कर रहे है। ऐसे में हिमाचल कांग्रेस ने भी हल्ला बोल आंदोलन शुरू करने का ऐलान कर दिया। वहीं शुक्रवार को सूरत कोर्ट के फैसले के बाद प्रदेश में कांग्रेस के समर्थको ब्लॉक स्तर पर बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने किया सोमवार से हल्ला बोल आंदोलन का ऐलान

हिमाचल में आंदोलन की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थन में सोमवार (27 मार्च) से प्रदेशभर में हल्ला बोल आंदोलन शुरू करेगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर राहुल गांधी के साथ हुए घोर अन्याय के खिलाफ देशभर में कांग्रेस सोमवार से हल्ला बोल आंदोलन शुरू कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता जल्द बाजी में बीजेपी सरकार के दबाव में रद्द की गई है।

सदस्यता रद्द करवाना बीजेपी की छोटी मानसिकता

प्रतिभा सिंह ने बीजेपी पर हमाला करते हुए कहा है कि लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करवा देना, बीजेपी की छोटी मानसिकता को दर्शाता है। और ये जनादेश का अपमान है। उन्होंने कहा कि सूरत कोर्ट में मानहानि के फैसले के खिलाफ कांग्रेस शीर्ष न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा है कि बीजे्पी का कोई भी षडयंत्र राहुल गांधी के भारत बचाओ व संविधान बचाओ के संकल्प को कमजोर नही सकता।

लोकतंत्र में तानाशाही को देख रहा देश

प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए कहा है कि वह न तो देश की आवाज दबा सकते है और न ही कांग्रेस की। उन्होंने कहा कि देश बीजेपी के लोकतंत्र में तानाशाही को देख रहा हैं। उन्होंने कहा है कि अडानी मामले से लोगों का ध्यान हटाने के लिये राहुल गांधी को सदन में बोलने से रोकने के लिए उन्हें संसद से बाहर किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनकी आवाज और अदानी मामले पर जेपीसी जांच की मांग को और भी प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय सहन नही करेगी।

ये भी पढ़े-Rahul Gandhi : राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- देश में लोकतंत्र पर किया जा रहा हमला

ये भी पढ़े-Himachal Pradesh: राहुल गांधी पर फैसला संविधान के अनुरूप, सत्ताधारी पार्टी का सदन को स्थगित करना दुर्भाग्यपूर्ण- जयराम

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox