India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुटलैहड़ सीट से विधायक विवेक शर्मा की गाड़ी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला बोल दिया। जानकारी के अनुसार, विवेक शर्मा की गाड़ी पर यह हमला होशियारपुर में हुआ। दो हमलावर बाइक पर सवार थे और उन्होंने गाड़ी पर जोरदार हमला किया। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बता दें कि विधायक विवेक शर्मा की जान को किसी तरह का खतरा नहीं पहुंचा है, लेकिन गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। घटना की सूचना तुरंत होशियारपुर पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त विधायक विवेक शर्मा अपनी गाड़ी से पंजाब से जालंधर की ओर वापस लौट रहे थे, जिस दौरान दो बाइक सवार हमलावरों ने अचानक उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया।
Read More: Himachal Politics: CM सुक्खू ने साधा निशाना पूर्व सरकार भाजपा पर, गलत फैसलों पर कही बात
इस मामले पर विधायक से पूछने पर उन्होंने इस बात का कोई संकेत नहीं दिया कि उन पर यह हमला किसने करवाया। फिलहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर जांच में जुटी है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और वहां मौजूद सबूतों को इकट्ठा किया है। इस हमले के बाद विधायक विवेक शर्मा और उनके समर्थकों में काफी रोष है। उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read More: Himachal News: विजिलेंस ब्यूरो की टीम का बड़ा एक्शन! RTI कार्यकर्ता हुआ गिरफ्तार, जानें मामला