Himachal News: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दो IPL मैच खेले जाने है। अब इन मैचों को होने में मात्र 38 दिन का वक्त शेष बचा है। हिमाचल के धर्मशाला में एक मैच 17 मई को पंजाब किंग्स इलेवन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच 19 मई को किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स के बीच ही खेला जाना है। हिमाचल में होने वाले इन दोनों मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
हिमाचल में होने IPL मैचों में अलग-अलग दामों पर दर्शकों को टिकट प्राप्त होगा। इसमें टिकट की सबसे कम कीमत 1000 रुपए होगी। वहीं कॉरपोरेट बॉक्स की सबसे महंगी टिकट 10 से 15 हजार रुपए तक होने की उम्मीद है। धर्मशाला के मैच की टिकटों के लिए IPL फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स इलेवन 15 अप्रैल को टिकटों के दाम तय करके इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू कर देगी। IPL 2023 के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग विंडो अभी नहीं खुली है, लेकिन अगर आपको सबसे पहले मैच के टिकट चाहिए तो आप इसके लिए प्री-रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन टिकट बुकिंग की विंडो 15 अप्रैल से खुलेगी।
धर्मशाला में होने वाले मैचों को लेकर एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 15 अप्रैल से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी जाएगी। परमार ने कहा कि मैचों के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू को एसोसिएशन की ओर निमंत्रण दिया जाएगा। वहीं मैचों के लिए सभी तैयारियां 30 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएंगी। सभी स्टैंडों का काम 20 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Himachal pradesh: मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की अर्थव्यवस्था