India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: देश में लोकसभा चुनाव जारी है। इस बीच भरमौर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ग्रां में दो बुजुर्ग महिलाओं ने चुनाव का बहिष्कार किया है और वोट नहीं डाला है। भरमौर मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर जब चुनाव आयोग की टीम वोट डालने उनके दरवाजे पर पहुंची तो वहां मौजूद इन बुजुर्ग मतदाताओं ने पंचायत की राय का हवाला देते हुए वोट डालने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां में सड़क और पैलानी पुल का निर्माण न होने को लेकर स्थानीय लोगों ने पिछले कई दिनों से चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था. उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन और संबंधित विभाग को भी दी थी। इसके बाद विभाग ने 4 ट्रक पुल के लिए बनाई गई सामग्री को भी पलानी नाले में फेंक दिया। हालांकि उस वक्त लोगों को उम्मीद थी कि शायद अब इस पुल का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी काम शुरू नहीं होने पर लोगों ने एक बार फिर प्रशासन और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Also Read- Forest Fire: जंगलों में नहीं रुक रही है आग, 24 घंटे…
लोगों का कहना है कि विभाग ने स्थानीय लोगों को चुप कराने के लिए ऐसा काम किया है। इसलिए लोगों ने एक बार फिर फैसला किया है कि यहां 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। उधर, ग्राम पंचायत बड़ग्रां की प्रधान शुभा देवी का कहना है कि पंचायत में दो बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया है। इस पंचायत में पलानी नाले पर पुल व सड़क नहीं होने के कारण पंचायत ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया था।
Also Read- Himachal Weather: हिमाचल के इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट,…