Himachal News: हिमाचल प्रदेश में नया वित्तिय वर्ष चालू होने के साथ कई चीजों के रेट में इजाफा हुआ है। इसमें अंग्रेजी शराब भी शामिल है। प्रदेश में अंग्रेजी के 85 रुपये तक दाम बढ़े है। इसके साथ ही कई ब्रांड के 20 रुपये तक रेट कम भी हुए हैं। प्रदेश में नई शराब नीति में सरकार ने पांच की जगह चार स्लैब बनाकर अंग्रेजी शराब के रेज का निर्धारण कर दिया है। इससे जहां शराब के रेट बढ़े हैं तो वहीं कुछ ब्रांड के दाम कम भी हुए है। वहीं बीते दिन शनिवार से प्रदेश में नए कारोबारियों ने शराब ठेके संभाल लिए हैं।
नई शराब नीति के तहत शराब ठेके से कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 बोतल शराब और सिर्फ 24 बोतल बीयर ले जा सकता है। इन्हें अपनी गाड़ी में भी ग्राहक ले जा सकते हैं। इससे अधिक शराब या बीयर की बोतलें ले जाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होगी। ग्राहक अपने घरों में 4 बोतल शराब बीना लाइसेंस के रख सकते हैं। शराब ठेकों में तय दाम से अधिक कीमत वसूले जाने पर ग्राहक कर एवं विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी कर सकते हैं।
शराब के इन ब्रांड के कम हुए दाम
ब्रांड पुराने रेट नए रेट
ब्लैंडर प्राइड 960 940 रू
रॉयल चैलेंज 700 685 रू
ऑल सीजन 700 685 रू
मैजिक मोमेंट 705 690 रू
रॉयल स्टैग 700 695 रू
शराब के इन ब्रांड के बढ़े दाम
ब्रांड पुराने नए रेट
8 पीएम 590 675 रू
आफिसर च्वाइस ब्लू 615 635 रू
सोलन नंबर वन 615 645 रू
बैगपाइपर डीलक्स 410 440 रू
अरिस्टोक्रेट क्लासिक 615 635 रू
ये भी पढ़ें- Himachal Covid Update: हिमाचल में लगातार बढ़ रहा कोरोना, प्रदेश में आए 873 नए मामले