India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए उड़ानें शुरू कर दी गई हैं। कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट रवाना हुई। इस दौरान एयरलाइन स्टाफ और यात्रियों की मौजूदगी में फ्लाइट को वॉटर कैनन से सलामी दी गई।
कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन तक उड़ानें संचालित की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से अब यात्रियों को देहरादून के लिए भी उड़ान की सुविधा मिलेगी। मंगलवार को कुल्लू मनाली भुंतर एयरपोर्ट से देहरादून के लिए पहली उड़ान शुरू की गई। इस दौरान देहरादून जाने वाली फ्लाइट को वॉटर कैनन से सलामी दी गई।
कुल्लू मनाली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए तीन दिन तक उड़ानें संचालित की जाएंगी। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 8:30 बजे से उड़ानें संचालित की जाएंगी। अब यात्रियों के लिए देहरादून पहुंचना आसान हो जाएगा। पहली फ्लाइट के उड़ान भरने से पहले यात्रियों की मौजूदगी में दीये जलाए गए। इसके साथ ही वॉटर कैनन की सलामी दी गई। जिसके बाद यात्री फ्लाइट में सवार होकर देहरादून के लिए रवाना हो गए।