इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: प्रदेश सरकार वीआईपी नंबर HP 99-9999 के लिए करोड़ों की बोली लगाने वाले तीनों फ्रॉड बोलीदाताओं के खिलाफ कार्यवाही करेंगी। इस बात की जानकारी उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इन फर्जी बोलीदाताओं पर कार्यवाही करके ऐसा उदाहरण पेश करेगी कि आने वाले समय में कोई भी ऐसा काम नहीं करेंगा।
17 फरवरी को स्कूटी के वीआईपी नंबर HP99-9999 के लिए ऑनलाइन बोली एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 रुपए की लगी थी। ये पहली बार था जब हिमाचल में किसी खास नंबर के लिए इतनी बड़ी बोली लगाई गई थी। हालांकि बोलीदाताओं ने अपना नाम और पता दिया हुआ था, लेकिन इस मामले में फर्जीवाड़े का अंदेशा शुरू से लगने लगा था। मामले को लेकर सीएम सुक्खू ने भी परिवहन विभाग से जवाब मांगा था।
वहीं वीआईपी नंबर स्कूटी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाले पहले शख़्स देशराज को तीन दिनों में 30 फीसदी पैसे जमा करने का मौका दिया गया, लेकिन वो सामने नहीं आए। इसी तरह दूसरे और तीसरे बोलीदाता संजीव और धर्मवीर को भी तीन दिन में 30 फीसदी पैसे जमा करने का मौका दिया गया, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। जिसके बाद इस पूरी प्रक्रिया को रद्द कर दिया।
उधर, फर्जीवाड़े के इस मामले में ये बात भी सामने आ रही थी कि सरकार के पास ऐसे मामलों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कोई नियम नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम और राज्य परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने वीआईपी नंबर के लिए किए गए फर्जीवाड़े पर कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों को सरकार हल्के में नहीं लेगी।
इसे भी पढ़े- हिमाचल के डिप्टी सीएम को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बोले- जहां जाता हूं वहां जीत निश्चित हो जाती है