इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने फैसले से पलटते हुए, आठवी कक्षा तक के ओबीसी विद्यार्थियों को भी अब सरकार ने फ्री ड्रेस देना का फैसला किया है। सुक्खू सरकार अब पहली से 8वीं कक्षा के सभी छात्रों को स्कूल ड्रेस के लिए 600 रुपए देगी। बीते सप्ताह सरकार ने अनुसूचित जाति और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ही ड्रेस देने का निर्णय लिया था। इसके बाद सरकार के इस निर्णय का कुछ लोग विरोध भी कर रहे थे।
सीएम सुक्खू ने कहा कि बच्चों के ड्रेस के लिए दिए जाने वाले 600 रूपए विद्यार्थियों की मां के बैंक खाते में जमा किया जाएगा। विद्यार्थियों के माता-पिता का आर्थिक बोझ कम करने को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने अधिकारियों को बुलाकर इसका रिव्यू किया और 8वीं तक के सभी बच्चों को ड्रेस देने का निर्णय लिया। बता दे कि इस मामले में देवभूमि क्षत्रीय संगठन 3 दिन पहले शिमला में प्रदर्शन कर चुका है। इनका आरोप था कि जाति विशेष के बच्चों को ड्रेस की वजह से बच्चों में हीन भावना पैदा होगी।
वहीं सुक्खू सरकार ने हिमाचल में राजीव गांधी डे बोर्डिंग खोलने की तैयारियां कर रहे है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसी मकसद से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध ढंग से राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम, बड़े-बड़े खेल मैदान, स्विमिंग पूल जैसी आधुनिक सुविधाएं छात्रों को दी जाएंगी।
इसे भी पढ़े- HP Budget session 2023: प्रदेश में बजट सत्र से पहले सुरक्षा तैयारियां पूरी, सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात होंगे 500 जवान