इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal singh) को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस समेत आस-पास के राज्यों की पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। जानकारी के मुताबिक अमृतपाल की तालाश के लिए पंजाब पुलिस लगातार हिमाचल के समर्क में है। पंजाब से लगी सीमाओं पर हिमाचल प्रदेश पुलिस लगातार सर्च अभ्यान चला रही है। हिमाचल में हर नाके पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की जा रही है। बता दे कि खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पुलिस के हाथ नहीं आ रहा है। वहीं उसके ड्राइवर और चाचा ने जालंधर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पंजाब पुलिस ने अब तक अमृतपाल सिंह के कुल 112 करीबियों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब में अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा मे पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में कड़े निर्देश के साथ अलर्ट जारी कर दिया हैं। हिमाचल पुलिस ने जिला नूरपूर से सटे पंजाब और हिमाचल बॉडर पर चैकिंग बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार बाहर से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश होने वाली हर गाड़ी की बड़ी मुस्तैदी से तलाशी की जा रही है। पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ प्रशासन अधिकारी अलग-अलग होकर अपने-अपने क्षेत्रों के सीमावर्ती क्षेत्रों का दौर कर रहे हैं ।
नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने कहा कि जैस कि दो दिन पहले हमें खबर मिली। हमनें प्रदेश में अलर्ट कर दिया था। उन्होंने कहा कि क्योंकि पंजाब में भी अलर्ट हो गया तो हमारे कांगड़ा जिला में भी अलर्ट हो गया। जिसके बाद एसपी नूरपुर ने पंजाब से सटे सभी एरिया का निरीक्षण किया और सीमावर्ती एरिया में चैकिंग बढ़ा दी । इस मामले के मद्देनजर हमने रविवार और आज सुबह पंजाब सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया । सीमावर्ती बॉडर पर हर आने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जारी है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चाहे हिमाचल की हो या बाहरी राज्य की हो सभी की चैकिंग की जारी है।
ये भी पढ़े- Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह मामले के बीच हिमाचल में अलर्ट
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…