India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal News: हिमाचल प्रदेश का राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह भुवनेश डोगरा मैदान में आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुबह करीब 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और स्वतंत्रता सेनानीयों को श्रद्धांजलि दी। सुक्खू ने परेड का निरीक्षण किया ।स्वतंत्रता दिवस समारोह में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स और गाइडो की टुकड़ियां भी शामील हुई।
हिमाचल सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल में नीतिगत फैसले लेते हुए पिछले एक वर्ष में 2200 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया,साथ ही उन्होनें कहा की राज्य की आर्थिक स्थिति में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है,परंतु इसमे समय लगेगा। हम आपदा प्रभावी परिवारों की सुरक्षा में निरंतर जुटे हैं। बरसात बीत जाने पर आपदा प्रभावी परिवारों के लिए राहत पैकेज कि घोषणा की जाएगी।सुक्खू ने कहा की आने वाले 10 वर्षों में हमारा प्रदेश देश के समृद्ध राज्यों की सूची में शामिल होगा।
सुक्खू ने यह ऐलान किया की इस वर्ष 75 साल के पेंशन धारकों को पूरा एरियर दिया जाएगा। उन्होने बताया की सुख शिक्षा योजना के तहत प्रदेश की विधवा ,तलाकशुदा महिलाओं व अक्षम बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही इनके बच्चों को उच्च अध्ययन तक निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इन बच्चों को पीजी के लिए तीन हजार रुपये प्रति माह की राशि भी जाएगी।मुख्यमंत्री के इन बड़े ऐलानों से प्रदेश कि जनता खुश दिखाई दे रहीं है।
राज्यस्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान विशिष्ट सम्मान पुरस्कार दिया गया ,इस अवसर पर पालमपुर के डॉ. राकेश कुमार, देश के जाने-माने हस्ती पद्मश्री महेश वर्मा के साथ सुंदरनगर के सत्य प्रकाश शर्मा को भी सम्मान पुरस्कार दिया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के साथ पुलिस महानिदेशक डा.अतुल वर्मा भी मौजूद रहे। कौन बनेगा करोड़ पति फेम अरुणोदय शर्मा को विशिष्ट पुरस्कार व डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन विभाग को सिविल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
Read More: Punjab Police: चेकिंग में पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ 3 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार