इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (indigo flight diverted to karachi airport): दिल्ली से दोहा जा रही इंडिगो (Indigo) की एक फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग की गई। फ्लाइट के अंदर मौजूद एक शख्स की तबियत खराब होने के चलते फ्लाइट को कराची की तरफ डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि, कराची एयरपोर्ट पहुंचने पर शख्स को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। इंडिगो एयरलाइन की ये फ्लाइट 6E-1736 दिल्ली से दुबई जा रही थी, तभी शख्स की तबियत खराब हो गई। फ्लाइट के पायलट ने कराची एयरपोर्ट फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग कराने के लिए बात की। इसके बाद कराची एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की तरफ से लैंडिंग की परमिशन दे दी गई।
एयरलाइन के बयान के मुताबिक, मेडिकल इमरजेंसी के कारण उड़ान 6ई-1736 के रूट को डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन फ्लाइट के कराची एयरपोर्ट पर पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे लैंडिंग के लिए पाकिस्तान के कराची ले जाया गया। एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ बात करके अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं। इंडिगो ने बयान में कहा कि हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
कराची की ओर से भी फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के चलते लैंडिंग की पुष्टि की गई। कराची में सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि दिल्ली से दोहा जा रही एक भारतीय एयरलाइन की एक फ्लाइट में एक पैसेंजर की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद विमान की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग की गई थी।
इसे भी पढ़े- Low Blood Sugar: ब्लड (Blood) में शुगर की मात्रा कम होने पर आपकी शरीर देगी ऐसा संकेत, अपनाएं ये तरीका
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…