Himachal News: हिमाचल के लाखों लोगों को शुक्रवार को महंगी बिजली का तेज झटका लग सकता है। आज राज्य विद्युत विनियामक आयोग वित्त वर्ष 2023-24 के लिए नई बिजली दरें तय करेगा। इन दरों को अप्रैल से ही जारी कर दिया जाएगा। अब उपभोक्ताओं पर लगने वाला ये झटका कितनी तेज रहेगा, ये इस बात पर निर्भर करता है कि सरकार अपनी तरफ से बिजली बोर्ड को कितनी सब्सिडी देती है। सरकार ने 2023-24 के बजट में बिजली बोर्ड को 500 करोड़ रूपए का उपदान दिया है। कांग्रेस सरकार ने उपदान में कोई बढ़तरी नहीं की है, तो जाहिर सी बात है कि प्रदेश में बिजली की दरों में बढ़तरी होगी।
राज्य बिजली बोर्ड ने 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से दरों में बढ़ोतरी करने का विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव भेजा है। जानकारी के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं के द्वारा 126 यूनिट से अधिक बिजली खर्च करने वालो के लिए बिजली महंगी हो सकती है। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 20 से 30 पैसे बढ़ने के अनुमान है। वहीं औद्योगिक और व्यावसायिक उपभोक्ताओं को मिलने वाली सप्लाई के भी दरों के बढ़ने की आशंका हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निशुल्क बिजली देने से बोर्ड की आर्थिकी बिगड़ गई है।
हिमाचल में पहले ही 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है। 125 यूनिट से ऊपर ही बिजला में बिल जुड़ना शुरू हो जाएगा। इससे पहले 0 से 125 यूनिट को भी बिजली बिल में जोड़ा जाता था, जिसे अब घरेलू उपभोक्ताओं के लिए हटा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े- Himachal weather: जारी रहेगी मौसम की बेरुख़ी, 3 अप्रैल तक ऑरेंज अलर्ट