India news (इंडिया न्यूज़), Himachal news, मंडी: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने नेरचौक मेडिकल कॅालेज का निरीक्षण किया। एनएमसी ने निरीक्षण के दौरान संकाय संबंधित खामियोें पाई थी, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के नेरचौक में श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज की मान्यता पर रोक लगा दी है। यहां से पहले बैच के दौरान एसबीबीएस कर चुके डॅाक्टर व उनके अभिभावक काफी परेशान हैं। इन लोग भविष्य को लेकर काफी चिंचित हैं।
मेडिकल कॅालेज की मान्यता को लेकर एनएमसी वर्ष भर में दो बार निरीक्षण करता है। इस निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौजूद विभिन्न विभागों के फैकल्टी, उसके आधारभूत ढांचे आदि की जांच की जाती हैं। हाल ही में एनएमसी टीम ने मेडिकल कॅालेज की मान्यता को लेकर दौरा किया था।
कमियों चलते मान्यता पर लगी रोक
एनएमसी की टीम नरीक्षण के दौरान फैकल्टी को लेकर कई कमियां पाई थी। जिसके बाद कमियों पर आपत्तियां जाहिर की गई हैं। एनएमसी की टीम ने इस कमियोें को दूर करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीके वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग की टीम की तरफ से फैकल्टी को लेकर आपत्तियां लगाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण को दौरान अधिकतर प्रोफेसर छुट्टी पर थे। टीम की तरफ से जो भी आपत्तियां लगाई गई थीं, उसे दूर कर लिया गया है। मान्यता को लेकर किसी को भी डरने की आवश्यकता नहीं है।