India News Himachal ( इंडिया न्यूज़), Himachal News: लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दौरान चंबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों चंबा सदर, डलहौजी, भरमौर और तीसा के अंतर्गत आने वाले सात मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। वोटरों ने इसका कारण मूलभूत सुविधाओं का अभाव बताया।
इनमें विधानसभा क्षेत्र चंबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजिंडू के सारा बूथ, विधानसभा क्षेत्र चुराह के अंतर्गत दो मतदान केंद्र मक्कन-चचूल और ज्यूरी, विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के अंतर्गत सगोटी और जुटरां बूथ, विधानसभा क्षेत्र भरमौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत फगड़ी के फगड़ी बूथ और ग्राम पंचायत दाड़वीं के रंभो बूथ पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया।
डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भजोत्रा के सगोटी बूथ और ग्राम पंचायत नड्डल के जुटरां बूथ पर एक भी मतदाता वोट देने नहीं आया। पोलिंग पार्टी को खाली ईवीएम लेकर लौटना पड़ा। यहां कुल 403 मतदाता थे। नड्डल पंचायत के जुटरां बूथ के करीब 548 मतदाताओं ने भी वोट नहीं डाला। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के फगड़ी बूथ में करीब 640 मतदाता हैं। यहां सिर्फ 4 लोगों ने वोट डाला, जिन्हें कर्मचारियों ने डाला।
दाड़वी पंचायत के रम्भो मतदान केंद्र पर 248 मतदाता हैं, लेकिन यहां केवल 32 मतदाताओं ने ही वोट डाला। चुराह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मक्कन-चचुल मतदान केंद्र पर 725 मतदाता हैं। यहां केवल 17 मतदाताओं ने वोट डाला। वहीं ज्यूरी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या लगभग 510 है, लेकिन यहां भी केवल 9 मतदाताओं ने ही वोट डाला। सदर चंबा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजिन्दू के अंतर्गत सारा मतदान केंद्र पर लगभग 193 मतदाता हैं। इस मतदान केंद्र पर किसी भी मतदाता ने अपना वोट नहीं डाला।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…