इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश सरकार कर्ज के बोझ से दबी हुई है। ऐसे में हिमाचल सरकार को फार्मा कंपनियों की तरफ से बूस्टर डोज मिला है। मुंबई में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान (Harshwardhan Chauhan) की मौजूदगी में हिमाचल के बल्क ड्रग पार्क ऊना और मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ में निवेश के लिए 2 हजार 110 करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए हैं। हिमाचल प्रदेश में फार्मा सेक्टर में निवेश के लिए 17 फार्मा कंपनियों ने एमओयू साइन किया है।
मुंबई एक्सपो में हिमाचल प्रदेश में कंपनियों को निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मुंबई एक्सपो में गए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल पवेलियन का भी शुभारंभ किया। इस दौरान उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार दवा निर्माताओं को बल्क ड्रग पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क में निवेश के लिए उधार प्रोत्साहन और उपयोगी दरों पर उच्चतम उपदान देने का काम करेगी। देश भर में हिमाचल प्रदेश एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां 1405.41 एकड़ क्षेत्र में बल्क ड्रग पार्क और 300 एकड़ में मेडिकल डिवाइस पार्क स्थापित किया जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने प्रदेश में निवेश करने के लिए फार्मा कंपनियों को आमंत्रित करने के लिए मुंबई एक्सपो (Mumbai Expo) में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के साथ विशेष रूप से विधायक सुधीर शर्मा, मलेंद्र राजन, सुरेश कुमार और अजय सोलंकी को भी साथ भेजा था। प्रदेश में निवेश के लिए 17 कंपनियों ने एमओयू पर साइन की हैं।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…