होम / Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 3.30 करोड़ से निर्मित विश्रामगृह का किया उद्घाटन

Himachal News: लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने 3.30 करोड़ से निर्मित विश्रामगृह का किया उद्घाटन

• LAST UPDATED : June 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: जिला चंबा के तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचे विक्रमादित्य सिंह ने दौरे के पहले दिन डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भलेई में में 3.30 करोड़ से निर्मित भलेई में लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही उन्होंने चंबा के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ भलेई माता मंदिर में शीश नवाजा। इसके बाद उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया इस दौरान भलेई पहुंचने पर डलहौजी मंडल के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

इस दौरान उनके साथ पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, चंबा सदर के विधायक नीरज नैयर भी मौजूद रहे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आज मेरे लिए बड़ा ही भावनात्मक पल है क्योंकि इस विश्राम गृह का शिलान्यास मेरे पिता जी एवं पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ने रखा था क्योंकि उनकी दूरगामी सोच थी कि यहां पर भलेई माता मंदिर है और बाहर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस मंदिर में माथा टेकने आते हैं जिसको देखते हुए सुविधा को देखते हुए यहां पर एक विश्रामगृह का हादसे में चंबल जिला के तीन दिवसीय दौरे पर हूं और आज हमने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लिस्ट विश्राम के लिए का लोकार्पण किया और कल हम पीसा में एक निर्मित पुल का भी उद्घाटन करने जा रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम चंबल जिला में जितने भी लोक निर्माण विभाग द्वारा कार्य किए जा रहे हैं उनको हम शिमला में बैठकर मॉनिटर करने की बजाय उनको हम धरातल पर जा कर निरीक्षण करेंगे और आगे भी जो यहां की समस्याएं होंगे उनको भी हल किया जाएगा। इसी को मध्यनजररखते हुए हम चंबा के दौरे पर है।

ये भी पढ़ें-  Granfu Bypass: ग्रांफू बाईपास खुलने के बाद अब नजदीक से कर पाएंगे पर्यटक बर्फ का दीदार

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox