होम / Himachal news: हिमाचल के सिरमौर जिला के एक गांव आम वाला में राहुल चौहान ने फूलों की खेती से बनाया स्वरोजगार

Himachal news: हिमाचल के सिरमौर जिला के एक गांव आम वाला में राहुल चौहान ने फूलों की खेती से बनाया स्वरोजगार

• LAST UPDATED : March 20, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: आज के समय में वैज्ञानिक तरीके से खेती की जाए तो कृषि एक रोजगार सृजन का बड़ा केंद्र बन जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए हिमाचल के सिरमौर जिला के आम वाला गांव में राहुल चौहान ने फूलों की खेती को अपनाकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग देहरादून चंडीगढ़ पर एक अतुल्य आम वाला के नाम से फूलों का विक्रय केंद्र स्थापित किया है। यहां पर अपने उगाये फूलों के अलावा भी अन्य स्थानों से फूलों को लेकर विक्रय किया जाता है। इससे उन्हें भी अच्छी आमदनी हो रही है। राहुल चौहान के इस काम से अन्य ग्रामीणों को भी एक उदाहरण देखने को मिल रहा है।

  • वैज्ञानिक तरीके से खेती कर बनाया स्वरोजगार
  • राहुल चौहान ने फूलों की खेती कर विक्रय केंद्र स्थापित किया
  • फलों से हो रही अच्छी आमदनी

फूलों के विक्रय केंद्र को मिला अच्छा रिस्पॉन्स


राहुल चौहान ने बताया कि उन्होंने एक नरसरी लगाई है। इस नरसरी में कई प्रकार के फूल लगाए हैं। इस कार्य में क्षेत्रीय अनुसंधान धौला कुआं व् बागवानी विभाग से उन्हें तकनीकी जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले सर्दियों के फूल उगाए है, लेकिन इस बार अब वह गर्मी के फूलों को लेकर तैयारी कर रहे हैं। राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर उन्होंने विक्र्री केंद्र खोला है और बहुत अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बागवान राहुल चौहान ने बताया कि इस बार उन्होने सर्दियों के फूल उगाये थे लेकिन अब वो तकनीकी रूप से सुदृढ़ हुए हैं व् गर्मियों के फूलों को लेकर वो आशान्वित हैं। उनका उदेशीय लोगो को सस्ते दामों पर फूल उपलब्ध करवाना और ग्रामीणों को फूलों की खेती सेजोड़ना है ताकि सभी समृद्ध हो सकें।

राहुल चौहान बने किसानों के लिए प्रेरणा


बागवानी विभाग के उप निदेशक सतीश शर्मा ने बताया कि बागवानी विभाग पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और पुष्प क्रांति योजना के तहत पुष्प उत्पादकों को वितीय सहायता भी दी जाती है। इसमें पॉलीहाउस के लिए भी व् खुले में पुष्प उत्पादन दोनों शामिल हैं ,उन्होंने ग्रामीणों का आवाहन किया कि वो आगे आएं व् इस योजना से लाभ उठाएं। उल्लेखनीय है कि राहुल चौहान का यह प्रयास अन्य किसानो के लिए भी प्रेरणा बन रहा है व् किसान फूलों की खेती से जुड़कर अपनी आय बढ़ाने का मन बना रहे हैं।

इसे भी पढ़े- Himachal Politics: कांग्रेस मंत्री का जयराम ठाकुर पर तंज, बोले- पूर्व सीएम ने संस्थान को खोलने के लिए जादूगर सम्राट से सिखा ट्रिक्स

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox