होम / Himachal news: राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना, बोले- BJP हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी

Himachal news: राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना, बोले- BJP हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी

• LAST UPDATED : March 7, 2023

 

इंडिया न्यूज़, (Rahul Gandhi Attack on BJP): कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॅाम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसकी वजह आरएसएस नामक संगठन है। जो एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी और न ही पीएम मोदी सत्ता में रहेंगे। देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।

  • राहुल गांधी पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • राहुल ने कहा- बीजेपी और पीएम मोदी हमेशा सत्ता में नहीं रहेंगे
  • राहुल ने आरएसएस की तुलना मुस्लिम ब्रदरहुड से की
  • बीजेपी पर देश में लोकतंत्र को खत्म किए जाने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने मुस्लिम ब्रदरहुड से की आरएसएस की तुलना

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना मिस्र के ब्रदरहुड से की। उन्होंने आरएसएस को ब्रदरहुड की तर्ज पर बने होने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि देश के अंदर एक नैरेटिव चल रहा है कि कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता। राहुल ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। अगर आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखे तो ज्यादातर कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है। बीजेपी के 10 साल सत्ता में आने से पहले हम भी 10 साल सत्ता में थे।

राहुल गांधी ने फिर उठाया पेगासस का मुद्दा

राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही एक बार फिर से पेगासस का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का कैसे गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने अपने फोन में पेगासस होने की बात कही और कहा कि ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप देख सकते हो कि भारत में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है।

इसे भी पढ़े- Nagaland Oath Ceremony: नागालैंड में आज होगा सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, नेफ्यू रियो होंगे सीएम

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox