इंडिया न्यूज़, (Rahul Gandhi Attack on BJP): कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने लंदन के थिंक टैंक चैथम हाउस में कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॅाम्पटिशन का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसकी वजह आरएसएस नामक संगठन है। जो एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की सभी संस्थाओं को अपने कब्जे में कर लिया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी और न ही पीएम मोदी सत्ता में रहेंगे। देश में लोकतांत्रित व्यवस्था को खत्म किया जा रहा है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए उसकी तुलना मिस्र के ब्रदरहुड से की। उन्होंने आरएसएस को ब्रदरहुड की तर्ज पर बने होने की बात कही। राहुल गांधी ने कहा कि देश के अंदर एक नैरेटिव चल रहा है कि कोई भी बीजेपी को हरा नहीं सकता। राहुल ने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहने वाली है। अगर आप आजादी से लेकर अब तक के समय को देखे तो ज्यादातर कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही है। बीजेपी के 10 साल सत्ता में आने से पहले हम भी 10 साल सत्ता में थे।
RSS is a secret society. It's built along the lines of the Muslim Brotherhood, and the idea is to use the democratic contest to come to power and then subvert the democratic contest afterwards: Congress leader Rahul Gandhi, in London, UK pic.twitter.com/ZwP17qZQdU
— ANI (@ANI) March 7, 2023
राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधने के साथ ही एक बार फिर से पेगासस का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं से पूछ सकते हैं कि एजेंसियों का कैसे गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने अपने फोन में पेगासस होने की बात कही और कहा कि ऐसा तब नहीं था जब कांग्रेस सरकार सत्ता में थी। राहुल गांधी ने आगे कहा कि आप देख सकते हो कि भारत में दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों के साथ क्या हो रहा है।
इसे भी पढ़े- Nagaland Oath Ceremony: नागालैंड में आज होगा सीएम का शपथ ग्रहण समारोह, नेफ्यू रियो होंगे सीएम