India News (इंडिया न्यूज़),Himachal News: शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की रैंकिंग सुधारने के लिए सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार, छात्रों की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त होने के बाद भी 31 दिसंबर तक स्कूलों में बच्चों की नियमित कक्षाएं चलेंगी। सरकार का सख्त आदेश है कि स्कूल अपने स्तर पर बच्चों को छुट्टी नहीं दे सकेंगे। इस दौरान स्कूल में रोजाना मॉर्निंग असैंबली होगी व नियमित टाइम टेबल की तरह कक्षाएं चलेंगी। सचिव शिक्षा राकेश कंवर की ओर से इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
बता दें, प्रदेश शिक्षा सचिव की ओर से आए निर्देशों के बाद प्रारंभिक व उच्च शिक्षा निदेशालय इसकी विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा। जिसमें यह भी बताया जाएगा कि स्कूलों में टीचर इस दौरान क्या पढ़ाएंगे। मालूम हो, टाइम मैनेजमेंट के लिए बदलाव किया गया है। फिलहाल शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में स्कूलों में कक्षा 3, 5 व 8 की वार्षिक परीक्षाएं चल रही है। जबकि कक्षा 1, 2, 4, 6 व 7 की परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होनी है। एक सप्ताह के भीतर परीक्षाएं खत्म हो जाएगी। इसके बाद 31 दिसंबर को स्कूलों में शीतकालीन अवकाश मिलेगा।
ALSO RAED : Antibiotic Medicine Side Effects: एंटीबायोटिक बार-बार खाने वोले हो जाओं सावधान, हो सकता है लिवर डैमेज