India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के जागेंद्रनगर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पर 20 साल के एक छात्र को गेम खेलने की बुरी लत लगने की भारी कीमत चुकानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक इसी लत के कारण छात्र को जेल का रास्ता देखना पड़ा। खेल-खेल में छात्र ने करीबन 60 हजार खेल में लुटा दिए। डर के मारे छात्र ने पैसे चुकाने के लिए एक बुजुर्ग से आपराधिक तरीके से 50 हजार छीन लिया। यह पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए छात्र को हिरासत में ले लिया। छात्र अपने मोबाइल पर गेम खेला करता था।
Read More: Accident: सफर करने से सावधान! चंडीगढ़-मनाली NH पर कार पर गिरा पत्थर, चाची-भतीजा घायल
बेटे की करतूत जानकर मां-बाप के भी होश उड़ गए। माता-पिता के मुताबिक उन्होंने कई बार बेटे को इस लत से छुटकारा पाने की सलाह दी पर युवक ने उनकी बात पर कभी ध्यान नहीं दिया और दिन रात अपने फोन पर गेम खेलता रहता था। बुजुर्ग से पैसे छीनने के मामले को जागेंद्रनगर थाने में दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होता पाया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है, साथ ही युवक से सख्त पूछताछ जारी है। मंगलवार को युवक को कोर्ट में भी पेश किया गया था।
Read More: Himachal News: दोबारा कैबिनेट में जाएगा पुलिस के बस किराए का मामला, फैसले पर होगा पुनर्विचार