इंडिया न्यूज(India News), Himachal News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने आज नूरपुर का दौरा किया। राजीव बिंदल जहां बीजेपी जिला कार्यालय पहुंचे और 12 जून को जेपी नड्डा के नूरपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा बैठक की। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 जून को नूरपुर आएंगे जहां वो संगठनात्मक जिला नूरपुर के कार्यालय का उद्धघाटन करेंगे और साथ ही जसूर में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने 9 वर्ष में अभूतपूर्व कार्य किए है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबी हटाओ का नारा देकर सत्ता में आई थी लेकिन वो मात्र नारे तक ही सीमित रही।लेकिन 2014 में जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सत्तासीन हुई तो 9 वर्ष में उसने गरीबों को मुख्यधारा में लाने का काम किया।उ न्होंने कहा कि चाहे 48 करोड़ लोगों को जनधन योजना से जोड़ना हो,11.50 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराना हो, साढ़े तीन करोड़ पक्के मकान बनाने हो या फिर 80 करोड़ जनता को ढाई वर्ष तक कॅरोना काल मे 5 किलो मुफ्त राशन देना हो,यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीबों को मुख्यधारा में लाकर देश के विकास में भागीदार बनाने की सोच का परिणाम है।
डॉ बिंदल ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो ऐसे नेता है जो विदेशों में जाकर देश को अपमानित करने वाले वक्तव्य देते है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान शुरू किया है जिसमें वो लाखों विशिष्ट परिवारों के घरों में पहुंच कर केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे है।उन्होंने दावा किया कि देश की जनता तीसरी बार बीजेपी सरकार पर विश्वास जताते हुए उसे पुनः सत्तासीन करेगी।