Himachal News: हिमाचल प्रदेश में शराब के सप्लाई के लिए और उपभोक्ताओं को गुणवता वली शराब मुहैया करने के लिए प्रदेश सरकार ने कई सख्त नियम लागू कर दिए है। ये नियम 15 अप्रैल से प्रदेश में शराब के ठेकों में जारी किए जाएगें। गौरतलब है कि अब सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाने वाली शराब फैक्ट्रियों को 15 अप्रैल से सप्लाई परमिट नहीं मिलेंगे। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी को शराब की दुकानों और इससे जुड़ी जगहों में अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही प्रदेश में बढ़ रहे शराब तस्करी को रोकने के लिए ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम लागू कर दिया है।
बता दे कि अब शराब की फैक्ट्रियों और दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। कैमरा नहीं लगाने वाली शराब फैक्ट्रियों अब प्रदेश में शराब की बोतलों के सप्लाई नहीं कर पाएगी। वहीं तस्करी को देखते हुए आबकारी विभाग ने ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम भी लागू कर दिया है। इसके अलावा शराब की सप्लाई करने के लिए जीपीएस युक्त वाहनों का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं शराब की बोतलों में अब बार कोड को स्कैन करने पर शराब को बनाने के वर्ष, बैच नंबर और कहां उसे बनाया गया है, इससे जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी। शराब कारखानों में कंप्यूटर सिस्टम भी लगाए गए हैं। हर जानकारी को कंप्यूटर सिस्टम पर अपडेट किया जा रहा है। शराब कारोबारी बिना बैच नंबर के शराब सप्लाई नहीं कर सकेंगे। हर बोतल का कंप्यूटर सिस्टम पर पंजीकरण होगा। शराब बोतलों का ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम शुरू होने पर सरकार को मिलने वाले टैक्स की भी सही गणना हो सकेगी। इस प्रक्रिया से सरकार के राजस्व भी भी बढ़ोतरी होगी।
कर एवं आबकारी विभाग को ई ऑफिस में तबदील कर दिया है। लाइसेंस, परमिट, नए उत्पाद की मंजूरी लेने सहित अन्य कार्यों के लिए अब कारोबारियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विभाग का हर काम अब ऑनलाइन होगा। इन दिनों विभागीय अधिकारी पुराने रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें- Himachal: हिमाचल मे वन विभाग वनों में आग के प्रति लोगों को गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों से कर रहा जागरूक
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…