India News(इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल में चबां और हमीरपुर में पुलों के गिरने और दुर्घटना होने के बाद वाहन के चलने योग्य पुलों की जांच की जाएगी। लोक निर्माण विभाग ने पुलों की जांच करने का फैसला लिया है। प्रदेश में पुलों की योग्यता को लेकर लोक निर्माण विभाग ने जिलों के लिए अलग-अलग टीमें गठित की हैं। वहींं विभाग ने जानकारी दि कि पुल निर्माण में कोई कमी पाई जाती है तो पुल बनाने वाले ठेकेदार व इंजीनियर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस बात की जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल में नए और पुराने सभी पुलों की जांच होगी। उनकी गुणवत्ता को लेकर यह निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हिमाचल में पुल बनने के वाले इंजीनियर को मौके पर रहना जरुरी किया गया है।
बता दे कि इंजीनियर इन चीफ प्रमुख अभियंता प्रोजेक्ट जांच के बाद आने वाली रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे। प्रदेश में भविष्य में ऐसी कोई घटना न सामने आए, इसके चलते विभाग ने पांच करोड़ से अधिक लागत के निर्माण की जांच का फैसला लिया गया है।