Himachal News: हिमाचल में अडानी सीमेंट प्लांट का विवाद सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज तीसरे दौर की बैठक करने जा रहे हैं। बैठक में सीएम के साथ ट्रक ऑपरेटर शामिल रहेंगे। इससे पहले भी सीएम माल ढुलाई विवाद को सुलझाने के लिए दो बार बैठकें कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है। बताया जा रहा है कि अगर आज बैठक में ट्रक ऑपरेटरों की समस्या का समाधान नहीं निकलता है तो ट्रक ऑपरेटर अडानी ग्रुप के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करेंगे।
ट्रक ऑपरेटरों ने आज अडानी ग्रुप के खिलाफ जन आंदोलन शुरू करने का एलान किया है। इसके लिए ऑपरेटरों के द्वारा महासम्मेलन का आयोजिन किया गया। इस महासम्मेलन में ट्रक ऑपरेटरों के साथ क्षेत्र के किसान, बागवान और समाज के अन्य वर्ग के लोग भी शामिल हुए। सभी लोग महासम्मेलन के बाद रणनीति तैयार करके अडानी ग्रुप के खिलाफ दबाव बनाने के लिए जन आंदोलन शुरू करने की योजना बना रहे हैं, जिसे देखते हुए सीएम सुक्खू ने ट्रक ऑपरेटरों को बैठक के लिए बुलाया है। वहीं सीएम के साथ बैठक के बाद ट्रक ऑपरेटरों की आज आर-पार करने की योजना है।
बता दें कि कि हिमाचल में अडानी ग्रुप की दो सीमेंट कंपनियां एसीसी और अंबुजा प्लांट के ट्रक ऑपरेटरों के साथ माल ढूलाई को लेकर विवाद चल रहा है, जिसके चलते दोनों प्लांट 3 महीने से बंद है। विवाद को सुलझाने के लिए सरकार और कंपनी कई दौर की बैठकें कर चुकी है, लेकिन इसका अबतक कोई समाधान नहीं निकल सका है। विवाद के चलते आसपास के इलाकों से काम करने वाले 35 हजार लोगों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…