Himachal News: राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू हिमाचल के चार दिवसीय दौरे पर है। बीते दिन मंगलवार को राष्ट्रपति का शिमला के मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव प्रताप और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काफी गर्मजोशी से स्वागत किया। वहीं आज 19 अप्रैल को राष्ट्रपति का हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने जा रही हैं। इससे पहले बीते दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शिमला के समीप छराबड़ा में राष्ट्रपति निवास में विकसित ट्यूलिप गार्डन का उद्घाटन किया।
वहीं आज 19 अप्रैल को राष्ट्रपति के हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होगी। इस दीक्षांत समारोह में हिमचाल के मुख्यमंत्री सुक्खू , राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और हिमाचल के शभी वरिष्ट नेता शामिल होगें। वहीं बीजेपी के नेता और हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर नहीं शामिल हो सकगें। दरअसल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अचानक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जिसकी जनकारी उन्होंने अपने सोसल मीडिया अकाउंट से दि है। कोरोना के चलते वो नियमों का पालन करते हुए। हिमाचल में राष्ट्रपति से मुलाकात नहीं कर पाएगें।
मालूम हो कि मशोबरा के समीप स्थित राष्ट्रपति निवास जिसे पूर्व में ‘प्रेसिडें शियल रिट्रीट’ कहा जाता था, आगामी 23 अपै्रल, 2023 से आगुंतकों एवं पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इससे अब पर्यटक तथा आमजन भी यहां का भ्रमण कर सकेंगे और ट्यूलिप गार्डन में स्ट्रांग, गोल्ड, डेनमार्क, वेलेमार्क, जम्बोपिंक और लैपटॉप जैसी ट्यूलिप की विभिन्न किस्मों का दीदार कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: मौसम विभाग ने जारी किया आरेंज अलर्ट, अटल टनल के पास देखने को मिली ताजा बर्फबारी