इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: मोहाली से रूपनगर घूमने गए रोहड़ू के दो युवक भाखड़ा नहर में पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनों मोहाली में एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। युवकों की पहचान रोहड़ू के बशला निवासी सुमित और सिदरोटी निवासी विराज के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार दोनों युवक मोहाली की एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते थे। युवक घूमने के लिए पंजाब के रूपनगर गए थे। यहां के गांव रंगीलपुर के पास उनका सेल्फी लेने का मन हुआ, तो भाखड़ा नहर के किनारे पहुंच गए। इसी दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक का पैर फिसल गया, जिसे बचानें के लिए दूसरा दोस्त भी पानी में कूदा और वह भी पानी के तेज बहाव में बह गया। दोनों के शव का पता नहीं लग पाया है। हालांकि पुलिस दोनों के शव की जांच करने में लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए और अभी तक दोनों में से किसी का भी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की सहायता से पानी में डूबे युवकों की तलाश कर रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही युवकों के परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, उनकी पुलिस से एक ही विनती है कि कैसे भी हमारें दोनों बच्चों का पता लगाइए। दोनों युवकों के शवों की तलाश की जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने रस्सी की मदद से दोनों को बचाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों युवक पानी के तेज बहाव में बह गए। इस दुखद हादसे की सूचना मिलते ही दोनों युवकों के परिजन व रिश्तेदार मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे। दोनों युवकों की तलाश जारी है। फ़िलहाल दोनों के शव बरामद नहीं हुए है, लेकिन खोज लगातार जारी है।
इसे भी पढ़े– Himachal news: Post Budget webinar में बोले पीएम- सस्ता उपचार देना हमारी सरकार का लक्ष्य