होम / Himachal News: विक्रमादित्य सिंह का पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर बड़ा जुबानी हमला, कहा- सीएम की कुर्सी से हटकर नेता प्रतिपक्ष बनने पर बदले हावभाव

Himachal News: विक्रमादित्य सिंह का पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर बड़ा जुबानी हमला, कहा- सीएम की कुर्सी से हटकर नेता प्रतिपक्ष बनने पर बदले हावभाव

• LAST UPDATED : April 15, 2023

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में जोरदार जुबानी हमला बोला है। मंडी में आयोजित प्रेसवार्ता में विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा जगह-जगह जाकर सरकार को गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस करने की बातें की जाती है। लेकिन ऑपरेशन लोटस से सरकार गिराने वाले अपने 25 वर्षों तक प्रदेश में सत्ता में रहने के दावे भूल गए हैं।

  • सीएम की कुर्सी से हटकर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठने से जयराम के बदले हावभाव- विक्रमादित्य
  • पारंपरिक तरीकों की बजाय नवीनतम तकनीक से प्रदेश में टेंडरिंग प्रक्रिया- विक्रमादित्य
  • 80 और 100 करोड़ से अधिक के ठेकों में निकाले जाएंगे गलोबल टेंडर- विक्रमादित्य

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में बहुमत वालों को ही जीत मिलती है जीत और अन्य को विपक्ष या विधानसभा से बाहर बैठना पड़ता है। विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटकर नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठने से जयराम ठाकुर के हावभाव बदल गए हैं और तथ्यहीन नबयानबाजी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर के द्वारा भड़काऊ भाषण दिए जा रहे हैं जिससे प्रदेश के लोगों का कोई भला नहीं होने वाला है।

ग्लोबल टेंडर से भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर लगेगी रोक- विक्रमादित्य

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में पारंपरिक तरीकों की बजाए नई तकनीक से टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसको लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा खाका तैयार किया जा रहा है। इसको लेकर पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ मंडी जिला से ही किया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश में 80 व 100 करोड़ रूपयों से ऊपर के ठेकों को ग्लोबल टेंडरिंग के माध्यम से निकाला जाएगा। इससे ठेकों के आबंटन में फैले भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद को समाप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्लोबल टेंडर के माध्यम से ठेकों के आबंटन को लेकर पारदर्शिता भी आएगी।

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh: हिमाचल दिवस पर शिक्षा मंत्री ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, कहा- प्रदेश को अस्तित्व में लाने के लिए डॉ. परमार का बहुत बड़ा योगदान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox