इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंगलवार को एक दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंचे हुए है। दिल्ली में उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। बैठक के बाद समाचार एजेंसी एएनआई सीएम सुक्खू ने कहा कि चीन के साथ लगते सीमावर्ती क्षेत्रों के सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं है। हमारी तरफ से इसपर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से ये अनुरोध किया है कि रेलवे लाइन का निर्माण किया जाना चाहिए, ये रक्षा रणनीति के दृष्टिकोण से अहम है।
इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई अब प्रशासनिक इकाइयां नहीं है। ये राजनीतिक हथियार बन गए हैं। इन एजेंसियों का काम अब चुनाव वाले राज्यों में छापेमारी कर प्रचार करना हो गया है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि सरकार सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल अपने व्यक्तिगत हित के लिए कर रही है।
ED & CBI are political weapons now, not administrative units. The job of these agencies is now to do promotion in poll-bound states by conducting raids: Himachal Pradesh CM Sukhvinder Singh Sukhu
— ANI (@ANI) March 7, 2023
बता दे कि मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली के दौरे पर पहुंचे हुए है। इस मौके पर वो अलग-अलग केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल के हित के लिए बैठक करेंगे। मंगलवार शाम को हि मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली से धर्मशाला के लिए रवाना हो जाएगें।
इसे भी पढ़ेंः- Himachal News: सीएम सुक्खू का दिल्ली दौरा, आर्थिक मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात