India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News, संवाददाता जितेंद्र ठाकुर : देश भर में इन दिनों पोषण अभियान चलाया जा रहा है जिसमे आंगनबाड़ियों ,के माध्यम से संतुलित आहार ,व् पोषण बारे जनकारियाँ दी जा रही है। इसी के चलते नाहन के बचत भवन में एक जिला स्तरीय पोषण अभियान का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने की। कार्यक्रम का मुख्य उद्वेश्य 1 सितम्बर 2023 से 30 सितंबर 2023 तक पूरे जिला मे मनाए जाने वाले पोषण माह के दौरान जिला सिरमौर में माह भर करवाए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिविधियों बारे जानकारी प्रदान करना तथा कार्यक्रमों का विधिवत आयोजन करना है।
बाइट :जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील शर्मा ने बतायाकि कुपोषण और एनिमिया के विरूद्ध सभी सम्बन्धित विभागों द्वारा जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और पंचायत स्तर पर सघन जागरूकता अभियान चलाये जायें जिससे अधिक से अधिक लोगों को पोषाहार योजना की सही जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि कुपोषण और रक्त की कमी बच्चों और गर्भधात्री माताओं के लिए जानलेवा हो सकते हैं इसलिए हम सभी को मिलकर पोषाहार कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए। कुपोषण और रक्त की कमी को दूर करने के लिए ग्रास रूट लेवल तक रोडमैप बनाये जाने की आवश्यकता है।
उपायुक्त सुमित खिमटा ने इस अवसर उपस्थित प्रतिभागियों को पोषाहार सम्बन्धी प्रतिज्ञा भी दिलवाई।