होम / Himachal News: सीएम सुक्खू का दिल्ली दौरा, आर्थिक मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

Himachal News: सीएम सुक्खू का दिल्ली दौरा, आर्थिक मदद के लिए केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात

• LAST UPDATED : March 7, 2023

इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली दौरे पर है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री दिल्ली में कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में सीएम सुक्खू केंद्र से आर्थिक मदद की मांग करेंगे। बताया जा रहा कि दिल्ली दौरे पर सीएम प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे। हालांकि अभी पीएमओ की तरह से प्रधानमंत्री से मूलाकात का कोई समय निश्चित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री से मूलाकात का समय दोपहर तक निश्चित किया जा सकता है।

  • सीएम सुक्खू दिल्ली दौरे पर 
  • सीएम सुक्खू केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
  • प्रधानमंत्री से भी कर सकते है सीएम सुक्खू मुलाकात
  • कांग्रेस आलाकमान से भी हो सकती है मुलाकात

दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से भी कर सकते है मुलाकात

वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान से भी मुलाकात कर सकते है। जानकारी के अनुसार आलाकमान से मुख्यमंत्री कैबिनेट विस्तार, खासकर विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बोर्ड-निगमों में चेयरमैन के लिए व्यक्ती के चुनाव को लेकर चर्चा कर सकते हैं। वहीं डिप्टी स्पीकर के लिए प्रदेश के कई नेताओं के नाम चर्चा में हैं। इसमें धर्मपुर से चंद्रशेखर और लाहौल स्पीति से विधायक रवि ठाकुर का नाम चर्चा में है। माना जा रहा है कि डिप्टी स्पीकर की तैनाती बजट सत्र से पहले कर दी जाएगी।

एक दिन का रहेगा मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू का ये दौरा मात्र एक दिन का रहेगा। मुख्यमंत्री शाम तक दिल्ली से धर्मशाला वापिस लौटेंगे। वहीं बुधवार को मुख्यमंत्री धर्मशाला के कांगड़ा में आर्ट ऑफ लिविंग फॉउंडेशन के फाउंडर रवि शंकर से के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पालमपुर के कैप्टन विक्रम बत्रा ग्राउंड में स्टेट लेवल होली उत्सव में शामिल होंगे। गुरूवार को मुख्यमंत्री पालमपुर से शिमला रवाना होगें।

इसे भी पढ़ें- Himachal News: कर्ज के बोझ में दबी हिमाचल सरकार ने फ्री वर्दी योजना को बंद करने का लिया फैसला, प्रदेश के सकड़ों बच्चों को लगेगा झटका

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox