India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए 1 अगस्त को आ रहे हैं। कुल्लू, मनाली के अलावा वह मंडी फोरलेन प्रोजेक्ट की पांच टनलों का निरीक्षण भी करेंगे। फोरलेन की क्षति को देखने के लिए वह पंडोह तक का दौरा करेंगे। कुल्लू से मंडी तक ब्यास की चपेट में बहुत से क्षेत्र आ चुके हैं। जिससे बहुत लोंगो पर प्रभाव पड़ा है। पंडोह से मंडी तक तो बहुत अधिक नुकसान हुआ है। कुल्लू-मंडी तक के फोरलेन की कहे तो वहां भी फोरलेन कई किलोमीटर तक बाढ़ से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
सबसे अधिक फोरलेन का नुकसान कुल्लू और मनाली में हुआ है। यहां कई स्थानों पर तो फोरलेन का नामोनिशान तक मिट गया है। एनएचएआई को अरबों का नुकसान हुआ है। पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कुल्लू-मनाली का दौरा करेंगे, इसके बाद वह मंडी आएंगे और विभिन्न टनलों का दौरा भी करेंगे। सूत्रों कि मानें तो फोरलेन को मंडी से किरतपुर तक कोई नुकसान नहीं हुआ है और जल्द ही नैरचोक से किरतपुर तक भी फोरलेन का उउद्घाटन होने की संभावना है।
ये भी पढ़े- बिलासपुर में होगी अग्निवीरों की भर्ती रैली, परिक्षा पास करने वाले युवाओं को ऑनलाइन प्राप्त होगे एडमिट कार्ड