होम / Himachal: महीनों बाद पूरी हुई विधानसभा में सदस्यों की संख्या, विधायकों ने ग्रहण की शपथ

Himachal: महीनों बाद पूरी हुई विधानसभा में सदस्यों की संख्या, विधायकों ने ग्रहण की शपथ

• LAST UPDATED : July 22, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ), हिमाचल के विधानसभा में आज तीन नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण सुबह 11 बजे विधानसभा सभागार में हुआ। इस कार्यक्रम से पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रतिपक्ष नेता जयराम ठाकुर से भी मुलाकात की।

सीएम सुक्खू की पत्नी ने ली शपथ

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सबसे पहले देहरा से नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर एवं सीएम सुक्खू की पत्नी को शपथ दिलाई। फिर इसके बाद हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा और आखिर में नालागढ़ से विधायक बाबा हरदीप सिंह को भी शपथ दिलाई। और इसी के साथ हिमाचल विधानसभा में विधायकों की संख्या अब बढ़ कर करीब 68 हो गई है।

Himachal newly elected three MLA oath Vidhansabha Kamlesh Thakur Bava  Hardeep Singh Ashish Sharma | हिमाचल के 3 नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ:  स्पीकर ने दिलाई; साढ़े चार महीने बाद ...

काफी भावुक भी दिखे विधायक हरदीप सिंह

तो वहीं इससे पहले तीनों विधायकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ लेकर विधानसभा पहुंचे। पर नालागढ़ के विधायक​​​​​​​ हरदीप सिंह बावा के बहुत सारे संख्या में समर्थक विधानसभा पहुंचे। साथ ही साथ इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह बावा काफी भावुक भी नजर आए।

हरदीप सिंह बावा ने अपनी नालागढ़ की जनता को अपना आभार व्यक्त किया। फिर उन्होंने आगे कहा नालागढ़ का विकास करना ही मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। और तो और कानून-व्यवस्था भी सुधारा जाएगा। हमने जो वादे किये हैं जनता से उनपर आज से ही काम शुरू किया जाएगा।

Read More: https://himachal.indianews.in/himachal-pradesh/himachal-monsoon-the-havoc-of-monsoon-has-spoiled-the-kitchen-budget-huge-jump-in-the-prices-of-vegetables/

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox