होम / Himachal: ब्यास नदी में समाई मनाली-चंडीगढ़ NH की एक लेन, सामने आया 2023 का मंजर

Himachal: ब्यास नदी में समाई मनाली-चंडीगढ़ NH की एक लेन, सामने आया 2023 का मंजर

• LAST UPDATED : July 25, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), खबरों के मुताबिक हिमाचल के सोलांग वैली में बादल फटने से आधी रात को सैलाब आ गया था। और भारी बारिश की वजह से ब्यास नदी में भी पानी का लेवल एकदम बढ़ गया था। लेह-मनाली हाईवे के अलावा भी मनाली-चंडीगढ़ हाईवे को काफी नुकसान पहुंचा है। मनाली से 12 किलोमीटर पहले 15 मील नामक जगह पर हाईवे का एक हिस्सा ब्यास नदी में जाकर समा गया है।

रोहतांग पास से डायवर्ट किया जा रहा ट्रैफिक

रिपोर्ट के मुताबिक रात को अंजनी महादेव के पास बादल फटने की घटना हुई है, जिस वजह से काफी मात्रा में पानी का तेज़ बहाव आकर व्यास नदी में मिल गया है। तो वहीं इस घटना में काफी नुकशान पहुंचा है और 3 घर भी बह गए हैं। बाढ़ से पीड़ित लोगो को फिलहाल स्कूलों में शरण दी जा रही है। ऐसी भयावह घटना की वजह से अटल टनल का रास्ता भी बंद कर दिया गया है और ट्रैफिक रोहतांग पास से डायवर्ट किया जा रहा है। तो वही डीसी ने कहा कि अतिआवश्यक सेवाओं के वाहन ही हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होंगी और पर्यटकों को रोका भी जाएगा।

डीसी अपूर्व देवगन ने बताया-

तो वही रिपोर्ट के मुताबिक मंडी जिले में 27 से 31 जुलाई तक रोज दो घंटे के लिए मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे बंद रखा जायेगा। डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन अपूर्व देवगन के द्वारा यह आदेश जारी किया गया हैं। उन्होंने आगे बताया कि 27 से 31 जुलाई तक NH-21 को रोजाना दो घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। तो वही आदेशों के अनुसार वाहनों को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंध किया जायेगा।

Read More: Himachal: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल, पलचान में भारी नुकसान

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox