होम / Himachal: छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सात दिन बाद खुला कालका-शिला हाईवे, मौसम साफ रहा तो बसोंं के लिए रहेगी सड़क बहाल

Himachal: छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सात दिन बाद खुला कालका-शिला हाईवे, मौसम साफ रहा तो बसोंं के लिए रहेगी सड़क बहाल

• LAST UPDATED : August 8, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal:  चक्कीमोड़ के पास लगातार भूस्खलन के चलते सात दिन से बंद रहा कालका-शिमला नेशनल हाईवे-पांच मंगलवार दोपहर हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया गया है। फोरलेन कंपनी के अनुसार कालका-शिमला एनएच एक सप्ताह बाद मंगलवार दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि यदि मौसम साफ रहा तो शाम 4:00 बजे के बाद बसों और बाकि भारी वाहनों के आने-जाने के लिए शुरू करदेंगे।

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंदर ने बताया की हाईवे की बहाली के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। यह एनएच बीते मंगलवार रात 2:45 बजे एनएच का एक हिस्सा ढह जाने के बाद बंद था। हाईवे बहाल होने से विशेषकर बागवानों को बड़ी राहत मिली है। वहीं पर्यटन कारोबार को भी गति मिलने की उम्मीद है। हाईवे बंद होने से सेब की फसल को परवाणू व दूसरे राज्यों की मंडियों तक ले जाने के लिए बागवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

ये भी पढ़े- आउटसोर्स कर्मचारियों की नियुक्तियों पर CM सुक्खू का बयान कहा- कोई किसी के पास काम करता है तो निकाल दिया, धर्माणी का पलटवार बोले CM का बयान गैर जिम्मेदाराना

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox