होम / Himachal politics: विधायक डीएस ठाकुर ने बोले- पूर्व विधायक बीजेपी सरकार के कामों का कर रही उद्घाटन, लूट रही वाहवाही

Himachal politics: विधायक डीएस ठाकुर ने बोले- पूर्व विधायक बीजेपी सरकार के कामों का कर रही उद्घाटन, लूट रही वाहवाही

• LAST UPDATED : May 18, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, डलहौजी: हिमाचल प्रदेश में डलहौजी के विधायक डीएस ठाकुर ने पूर्व विधायक पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में मिली हार के बाद क्षेत्र की पूर्व विधायक सियासी जंग लड़ रही हैं। पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किए गए विकास का उद्घाटन और शिलान्यास करवाकर क्षेत्र में वाहवाही लूट रही हैं। उन्होंंने कहा कि अगर पूर्व विधायक सच में क्षेत्र की जनता की हितैषी होती तो हलके में स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षण संस्थानों में खाली पडे़ पदों को भरने का मुद्दा उठाती। पूर्व की बीजेपी सरकार के कार्यकाल में खोले गए कार्यालयों और संस्थानों को डि-नोटिफाई करने के बाद उसे नोडिफाई करवाती।

विधायक डीएस ठाकुर ने कहा कि बड़े दुख का विषय है कि कांग्रेस सरकार की कालेपन और देरी के चलते लंगेरा के पास करीब डेढ़ माह तक भू-स्खलन से मार्ग को बंद करके रखा। इसे खोलने के लिए ग्रामीणों ने सरकार पर दबाव बनाया। वहीं प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरफ से प्रदेश की जनता से 10 गारंटी की गई थी, जिसे पूरा नहीं किया जा रहा है।

कांग्रेस अपना जनाधार खो चुकी है- डीएस ठाकुर

डीएस ठाकुर ने कहा कि डिप्टी सीएम के सलूणी दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं को भीड़ जुटानें में चुनौती का सामना करना पड़ गया था। इससे साबित होता है कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के बीच अपने जनाधार को खो चुकी है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने चुनावों से पहले जनता से रोजगार व विकास के लिए किए गए दस लाख विचारों को भूल चुकी हैं। अभी तक इन आइडिया को लेकर कोई काम नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार में हुआ काम एक अपवाद है।

इसे भी पढ़े- Fake Degree Case: मानव भारती फर्जी डिग्री मामले में चालान करने…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox