India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल के सियासत में एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत चर्चा में नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक कंगना की सांसद सदस्यता को लेकर काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं, जिससे उनकी सदस्यता पर संकट आ सकता है। कई जगह इस कथन का भी प्रयोग किया गया है कि कंगना रनौत की सदस्यता रद्द हो। इस पर कोर्ट ने कंगना को एक नोटिस भेजा है जिसका जवाब दाखिल करने का आदेश भी शामिल है। बता दें कि भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कुल 74,755 मतों के साथ जीत दर्ज की थी।
Read More: Himachal High Court: पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हिमाचल उच्च न्यायालय ने दिए कई आदेश
कोर्ट ने कंगना रनौत को 21 अगस्त तक का समय दिया है अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करने का दूसरी तरफ कंगना की सदस्यता को लेकर हिमाचल के सियासत में काफी चर्चा की जा रही है। किन्नौर के रहने वाले लायक राम नेगी ने यह याचिका दायर की थी। याचिका में कंगना की सदस्यता को रद्द कराने की मांग की गई है। उनका कहना है गलत तरीके से उनके मंडी लोकसभा सीट से नामांकन को खारिज कर दिया गया था, जिस पर उन्होंने यह कदम उठाया है।
Read More: Himachal: मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल, पलचान में भारी नुकसान