होम / MC Election Shimla: हार के बाद बीजेपी की पहली बैठक, कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप

MC Election Shimla: हार के बाद बीजेपी की पहली बैठक, कांग्रेस पर लगाए ये गंभीर आरोप

• LAST UPDATED : May 8, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) हिमाचल, MC Election Shimla: शिमला नगर निगम चुनाव में अपनी हार के बाद बीजेपी ने पार्टी के कार्यक्रताओं के साथ समिक्षा बैठक की। इस बैठक के बाद बीजेपी के कांग्रेस पर जमकर निसाना साधा। बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि चर्चा में यह विषय निकल कर सामने आया कि कांग्रेस पार्टी ने शिमला नगर निगम के चुनावों में सत्ता का दुरुपयोग कर शिमला नगर निगम में अपनी जीत दर्ज की है।

  • हार के बाद बीजेपी की पहली समिक्षा बैठक
  • कांग्रेस पर लगाएं वोट बनाने के आरोप
  • कहा- कांग्रेस ने चुनाव में किया सत्ता का दुरुपयोग

उन्होंने कहा “चुनाव के प्रथम दिन से ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने नगर निगम शिमला के चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया, पहले कांग्रेस के नेताओं ने नगर निगम शिमला के रोस्टर के साथ छेड़छाड़ की। उसके बाद जिस प्रकार से नगर निगम शिमला में 20,000 से अधिक वोट बने उससे भी नगर निगम शिमला के चुनाव प्रभावित किया गया, चुनाव के बीच में कर्मचारियों को डीए की किस्त देना और विभिन्न पदों की नौकरियों को रेगुलर करने की घोषणा भी चुनाव को प्रभावित करने के लिए ही की गई । कांग्रेस पार्टी ने इन चुनावों में सत्ता का पूर्ण रूप से दुरुपयोग किया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी ने नगर निगम शिमला में सीटें जीती।”

कांग्रेस ने निगम क्षेत्र में हजारों वोट बनाएं- सुरेश कश्यप

वहीं चुनाव प्रभारी सुखराम चौधरी व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी इस चुनाव में कांग्रेस सरकार पर सत्ता का जमकर दुरुपयोग करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों के वोट शिमला में बनाए गए। हर वार्ड में वोटों को बनाते हुए नगर निगम क्षेत्र में हजारों वोट बनाए गए।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कार्यक्रता- जयराम ठाकुर

वहीं इस बैठक में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने अपने कार्यक्रताओं को अपनी सुस्ती को छोड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जुटना के लिए कहा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि हर पोलिंग बूथ पर जहां-जहां जो जो कमी रही है उस कमी को सब मिलकर दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास सबसे बड़ा संगठन है सबसे अच्छे कार्यकर्ता है आवश्यकता है और हमें पूरा मन बना कर जुट जाने की आवश्यकता है।

ये भी पढ़ें- Himachal pradesh: विधायक आशीष शर्मा ने सुनी जनसमस्याएं, बोले- जनसेवा व हमीरपुर का विकास ही मेरा ध्येय

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox