Himachal politics: हिमाचल प्रदेश में नगर निगम शिमला चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति में तेजी आ गई है। वहीं, गौना में उपमंडल प्रवास के दौरान सोमवार को सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आगामी समय में शिमला नगर निगम चुनाव होना है, इस चुनाव में कांग्रेस प्रदेश भर में जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि अभी चुनाव होने में समय है। चुनाव के लिए पार्टी रणनीति बनाएगी। सीएम ने राहुल गांधी के सदस्यता को लेकर कहा कि देश की आजादी के बाद ये पहला मामला है जिसमें इतनी बड़ी सजा सुनाई गई है और सजा पर तुरंत कार्रवाई कर दी गई हो।
सीएम सुक्खू ने कहा कि मानहानि के मामले में स्वयं शिकायत की जाती है, लेकिन यहां तो जिस व्यक्ति के बारे में कहा गया, उसने शिकायत ही नहीं की। एक अन्य व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करके कार्रवाई की जाती है। राजनीतिक षड्यंत्र के चलते राहुल गांधी की आवाज को दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज को उठाने का काम कर रहे हैं। इस मौके पर विधायक इंद्र दत्त लखनपाल, कांगड़ा बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
गौना करौर स्थित हेलीपैड पर सीएम का स्वागत किया गया। इस दौरान बड़सर से कांग्रेस विधायक इंद्रदत्त लखनपाल और केसीसी बैंक अध्यक्ष कुलदीप पठानिया उपस्थित रहे। वहीं, भोरंज से कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार, सुजानपुर से राजेंद्र राणा और हमीरपुर से निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा स्वागत कार्यक्रम से गायब रहे। इन तीन विधायकों अनुपस्थिति चर्चा का विषय बन गई।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: सर्वसम्मति से बिशन दास भारद्वाज को मिली प्रदेशाध्यक्ष पद की कमान
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…