होम / Himachal Politics: CM सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना, कहा -ओछी राजनीति कर रही भाजपा

Himachal Politics: CM सुक्खू ने BJP पर साधा निशाना, कहा -ओछी राजनीति कर रही भाजपा

• LAST UPDATED : February 29, 2024

India News (इंडिय न्यूज़), Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश में सियासी उथलपुथल के बीच कांग्रेस का बड़ा फैसला सामने आया है। हिमाचल कांग्रेस की और से सुखविंदर सिंह सुक्खू को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए रखने का फैसला लिया है। इसी बीच सीएम सुक्खू BJP पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। सीएम सुक्खू ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसका एकमात्र उद्देश्य कांग्रेस सरकार को गिराना है।

CM सुक्खू ने BJP पर लगाए आरोप

मीडिया से बातचीत के दौरान हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बताया, ‘राज्यसभा चुनाव के बाद हर कोई सोचने लगा कि हिमाचल प्रदेश सरकार टूट रही है। मुझे यह भी खबर मिली कि राज्य के सीएम ने इस्तीफा दे दिया है। जिसकी मैंने कड़ी निंदा की। यह सब बस फाइनल वोटिंग के वक्त हमारी संख्या गिराने के लिए किया गया था।’

BJP ने सदन में हंगामा किया

BJP से सवाल करते हुए CM सुक्खू ने आगे कहा, ‘मैं पूछना चाहता हूं कि बीजेपी किस बहुमत की बात कर रही है? उन्होंने ही सदन में हंगामा किया है। मैं बीजेपी से यही कहना चाहता हूं कि वो बिना बहुमत के किस तरह की ओछी राजनीति कर रही है। उनका एकमात्र उद्देश्य हमारी सरकार को गिराना है। लोग उन्हें करारा जवाब देंगे।’

ये भी पढ़ें-Nafe Singh Rathee Murder Case: नफे सिंह राठी के परिवार को…

ये भी पढ़ें-Himachal Politics: हिमाचल में कांग्रेस का बड़ा फैसला, सुक्खू बने रहेंगे…

ये भी पढ़ें-Himachal Politics News: जयराम रमेश ने BJP पर साधा निशाना ,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox