Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंडी में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर जोरदार पलटवार किया गया है। इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने मंडी स्थित गांधी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष द्वारा प्रदेश कांग्रेस सरकार पर सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद करने का आरोप लगाना बिल्कुल निराधार है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकार में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में अपने चाहितों को नौकरियां दी गई है और भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी गई।
बता दे कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहना है कि चुनाव में कांग्रेस को मंडी की जनता ने समर्थन नहीं दिया तो इसका मतलब यह नहीं की अनदेखी की जाए।” पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि हिमाचल सरकार सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने के लिए साजिश रच रही है। 35,000 विद्यार्थियों की परीक्षा 17 अप्रैल से है और अभी तक यूनिवर्सिटी के पास कोई अधिकारी नहीं है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने कहा “एक साल पुरानी यूनिवर्सिटी को बंद करने की साजिश दुर्भाग्यपूर्ण।”
वहीं इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी जिला के विधायक चंद्रशेखर ने विधानसभा सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को उठाया था। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम से पूछना चाहते हैं कि कांग्रेस के किस नेता या किस पदाधिकारी ने यह बयान दिया है कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद किया जाएगा। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोगों को गुमराह करने के लिए भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा सरदार पटेल विश्वविद्यालय को बंद नहीं किया जाएगा बल्कि जो विश्वविद्यालय में पूर्व की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार किया गया है उसकी जांच अवश्य की जाएगी।