India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics,शिमला: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को मानहानि मामले में मिली सजा के खिलाफ अपीलीय कोर्ट में याचिका दायर की गई, जिससे राहुल गांधी को कोई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। वहीं, राहुल गांधी को कोर्ट से राहत न मिलने पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर निशाना साधते हुए कहा कि अदालत के निर्णय से गांधी परिवार के घमंड पर करारा प्रहार हुआ है। उन्होंने कहा कि सूरत की अपीलीय कोर्ट ने जो आदेश दिया है, उससे साफ हो जाता है कि देश में कानून का राज है, किसी परिवार का नहीं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सूरत कोर्ट के निर्णय से देश की जनता के साथ ही पिछड़े वर्ग सहित न्यायिक प्रणाली के लिए बहुत बड़ी जीत है, क्योंकि पिछले माह राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल के लिए सजा सुनाई थी। जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी ने न्यायपालिका के खिलाफ सड़कों पर अभियान छेड़ दिया था। देश के विभिन्न हिस्सों में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर आंदोलन कर रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी और उनका परिवार शायद ये सोच रहा था कि वह चाहे जो करें उनका कोई कुछ नहीं कर सकता है। सूरत कोर्ट ने यह सिद्ध कर दिया कि कानून सबके लिए एकसमान है। जब कोर्ट का आदेश आया था तो कांग्रेस ने न्यायपालिका में गड़बड़ी का आरोप लगा रही थी।
इसे भी पढ़े- Poonch Attack: जम्मू-कश्मीर में हुए हमले में पंजाब के चार जवान शहीद